देवघर: देवघर एयरपोर्ट से मंगलवार को इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट ने सफल लैंडिंग एवं टेकऑफ किया।
इसके साथ झारखंड का एक और शहर जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
झारखंड की बाबा नगरी यानी देवघर (Deoghar) जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। इस कड़ी में मंगलवार को इंडिगो की 180 सीटर विमान सफलता पूर्वक लैंडिंग किया।
यह शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा
विमान के सफलता पूर्वक लैंडिंग से यह साफ हो गया है कि देवघर यानी बाबा नगरी से जल्द ही हवाई सेवा (Air service) शुरू हो जाएगी।
बताया जाता है कि देवघर के नवनिर्मित एयर पोर्ट (Airport) पर मंगलवार को दिन के 11.15 मिनट पर इंडिगो का 180 सीटर विमान सफलता पूर्वक लैंडिंग किया।
थोड़ी देर के बाद यह विमान कोलकाता के लिए फिर उड़ान भर गया। वैसे देवघर की घरती पर विमान उतरने के बाद यह साफ हो गया कि श्रावणी मेला (Shravani Mela) में यह शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।