रांची/मुंबई: सोमवार की देर शाम को नागपुर एयरपोर्ट पर मुंबई से रांची जा रहे IndiGo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई।
बताया जाता है कि एक पैसेंजर को अचानक खून की उल्टियां (Passenger suddenly vomits blood) होने लगीं। इसे देखते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
पैसेंजर को नागपुर में ही भर्ती करवाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। यात्री की पहचान 62 साल के देवानंद तिवारी के रूप में हुई है।
पैसेंजर को किडनी की समस्या थी
देवानंद तिवारी (Devanand Tiwari) इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 5093 में यात्रा कर रहे थे। उन्हें किडनी की समस्या और टीबी थी।
यात्रा के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं। इलाज के लिए उन्हें IMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
इंडिगो ने जारी किया बयान
इस संबंध में इंडिगो की तरफ से बयान जारी किया गया है। नागपुर KIMS के डीजीएम ऐसा शामी ने बताया- “उन्हें केआईएमएस अस्पताल में मृत लाया गया था। दुख की बात है कि उनके सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रविवार को पायलट की हो गई थी मौत
बता दें कि रविवार को इंडिगो का एक पायलट नागपुर में बोर्डिंग गेट पर गिर गया था। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी।
मरने वाले पायलट की पहचान मनोज सुब्रमण्यम (Manoj Subramaniam) के तौर पर की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि पायलट की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई है।