नई दिल्ली: कोविड के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप की लहर और विमानन ईंधन की महंगाई के चलते किफायती उड़ान सेवाएं प्रदान करने वाली एयरलाइन इंडिगो का मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में घाटा बढ़कर 1,681.8 करोड़ रुपए रहा।
इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) की जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की समान तिमाही में इस एयरलाइन को 1,147.20 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।