पटना: बिहार के सासाराम जिले (Bihar Sasaram) में एक घायल बंदरिया अपने बच्चे के साथ इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने जब बंदरिया को घायल देखा तो उसकी मरहम पट्टी कर दी।
बंदरिया (Monkey) कुछ देर तक क्लीनिक में रहने के बाद वहां से चली गई।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो डॉक्टर एसएम अहमद के निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है।
यहां देखें वीडियो…
इलाज के दौरान बंदरिया को देखने के लिए क्लीनिक में वीरों का जमावड़ा लग गया है इस सबसे बेपरवाह होकर बंदरिया इलाज के बाद खुद बच्चे के साथ क्लीनिक (Clinic) से बाहर चली गई।
बंदरिया की काफी देर तक स्थानीय लोग तलाश करते रहे, पर उसका कहीं पता नहीं चला। बंदरिया के खुद क्लीनिक पहुंचकर इलाज कराने की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी रही.
#बिहार में #बंदरिया अपने इलाज के लिए खुद पहुंची #डॉक्टर के पास #NewsAroma pic.twitter.com/JR0BMvp6QH
— News Aroma (@NewsAroma) June 8, 2022
डॉ. एस एम अहमद (Dr. S M Ahmed) ने बताया कि यह 3 दिन पहले की है। दरअसल एक बंदरिया क्लीनिक की तरफ भागते हुए आ रही थी और उसके पीछे कुछ बच्चे पत्थर लिए हुए थे।
बच्चों को डांट कर भगा दिया और बंदरिया के घाव पर मरहम पट्टी कर दी। कुछ देर बाद वहां से चली गई।
बंदरिया की खास बात तो यह थी कि इतनी गहरी चोट होने के बाद भी वह अपना इलाज (Treatment) अच्छे ढंग से कराया। कोई इंसान भी इतने अच्छे से अपना इलाज नहीं कराता।