श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। बचाव अभियान जारी है।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ गुफा स्थल से घायल श्रद्धालुओं को भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर (Mi-17 helicopter of Indian Air Force) में आगे के इलाज के लिए नीलगढ़ बालटाल से श्रीनगर के बीएसएफ शिविर में ले जाया जा रहा है।
बादल फटने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
शिविरों द्वारा लगभग 150 यात्रियों को ठहराया गया
BSF ने कहा कि निचली पवित्र गुफा में तैनात बटालियन के जवान यात्रियों को बचाने में जुटे हुए हैं।
BSF के डॉक्टर और उनकी टीम घायलों का इलाज कर रही है।
BSF ने बताया कि मरीजों की सहायता के लिए नीलग्रथ हेली साइट पर एक सेक्शन तैनात किया गया है।
शुक्रवार को रात्रि प्रवास के लिए BSF पंजतरणी शिविरों (BSF Panjtarni Camps) द्वारा लगभग 150 यात्रियों को ठहराया गया था।