लोहरदगा: सिविल कोर्ट (Lohardagga Civil Court) परिसर में न्यायाधीशों ने सिविल कोर्ट के स्टाफ के साथ प्रशिक्षक सह अधिवक्ता प्रवीण कुमार भारती (Praveen Kumar Bharti) के निर्देशन में योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल (Rajendra Bahadur Pal) ने लोगों को कहा कि स्वस्थ मन व शरीर बनाए रखने के लिए योग का नित्य किया जाना अति आवश्यक है ।
इसी के प्रचार-प्रसार एवं बढ़ावा देने के लिए आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के रूप में चुना गया है।
योग करने वालों में कर्मचारी गण उपस्थित थे
योग (Yoga) करने वालों में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल, प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय सुभाष, जिला न्यायाधीश अखिलेश कुमार तिवारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन, वरीय सिविल जज अर्चना कुमारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, राजेश कुमार अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी राज कल्याण, प्रधान मजिस्ट्रेट पूजा कुमारी लाल, न्याय दंडाधिकारी सुचिता निधि तिग्गा एवं सिविल कोर्ट के नाजिर, मुख्य क्लर्क एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।