Uncategorized

कच्चे तेल और चुनावी नतीजों पर होगी निवेशकों की नजर

नयी दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग, विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी और चुनावी नतीजे आगामी सप्ताह निवेशकों के रुख को तय करेंगे।

ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग के अनुसार, अगले सप्ताह निवेशक 11 मार्च को जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े पर भी नजर बनाये रखेंगे।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक भारी उथलपुथल के कारण बाजार बहुत तेजी से नीचे लुढ़क रहा है और मौजूदा स्थिति से यह अंदाज लगाया जा सकता है कि बाजार में मौजूद नकारात्मकता आगे भी बनी रहेगी।

कंपनी के शोध उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, अगले सप्ताह निफ्टी 16,500 से 16,800 अंक के करीब रहेगा।

मिश्रा ने कहा कि बैंकिंग के अलावा कच्चे तेल पर निर्भर क्षेत्रों की कंपनियों को अत्यधिक दबाव झेलना पड़ रहा है। हालांकि,धातु, आईटी और कुछ ऊर्जा कंपनियों में जारी तेजी से बाजार की गिरावट थमी हुई है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को अभी चुनिंदा कंपनियों में ही निवेश करना चाहिये और बाजार के स्थिर होने तक सर्तक रहना चाहिये।

मिश्रा ने कहा कि युद्धरत दोनों देशों के बीच की बातचीत बेनतीजा रही जिसके कारण कच्चा तेल तेजी से 119 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिससे कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker