हैदराबाद: Hyderabad के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को 72 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए Rajasthan Royals ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी।
राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले Out
Rajasthan Royals के 204 रनों के बड़े लक्ष्य पीछा करने उतरी Sunrise Hyderabad की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं।
पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले आउट हो गए।
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन (Pavilion) भेजा। इसके बाद मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और पावरप्ले (Power Play) में 30 रन बनाए।
34 रन के स्कोर पर हैरी ब्रूक भी Pavilion लौट गए। ब्रूक ने 21 गेंद में 13 रन बनाए। हैदराबाद का चौथा विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा।
वाशिंगटन ने एक रन बनाया। सनराइजर्स को 48 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स (Glen Phillips) के रूप में पांचवां झटका लगा। फिलिप्स केवल 8 रन बना सके।
Hyderabad का छठा विकेट मंयक अग्रवाल के रूप में गिरा। मंयक ने 27 रन बनाए। इसके बाद भी हैदराबाद के विकेट गिरते रहे।
81 रन के Score पर हैदराबाद का सातवां और 95 रन पर आठवां विकेट गिरा। आदिल राशिद 18 रन और भुवनेश्वर कुमार 6 रन बनाकर आउट हो गए।
20 ओवर तक हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने 4, ट्रेंट बोल्ट ने 2, जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
कप्तान संजू ने यशस्वी के साथ टीम के Score Board को बढ़ाया आगे
इससे पहले मुकाबले में Toss हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rajasthan Royals ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए।
Rajasthan Royals को सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की।
दोनों ने मिलकर शुरुआती चार ओवर में ही टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। बटलर ने तेज बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया।
85 रन के स्कोर पर Rajasthan Royals का पहला विकेट गिरा। बटलर 22 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 85 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी के साथ टीम के Score Board को आगे बढ़ाया।
संजू सैमसन 55 रन बनाकर Out
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि यशस्वी भी 37 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो गए।
14 ओवर तक Rajasthan Team का स्कोर 2 विकेट पर 150 रन के पार हो गया। टीम का तीसरा विकेट देवदत्त पडीक्कल के रूप में गिरा।
पडीक्कल (Padikkal) केवल दो रन बना सके। इसके बाद मैदान पर आए रियान पराग भी कुछ ज्यादा नहीं कर सके और छह गेंद में सात रन बनाकर आउट हो गए।
दूसरे छोर पर कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 187 रन के स्कोर पर संजू सैमसन भी 55 रन बनाकर आउट हो गए।
अंत में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 203 तक पहुंचाया।
हैदराबाद की ओर से फजलहक फारूकी ने दो, टी नटराजन ने दो और उमरान मलिक ने एक विकेट लिया।
मैच से पहले सलीम दुर्रानी को दी गई श्रद्धांजलि
इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि (Homage) दी गई।
दुर्रानी का रविवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनके जामनगर स्थित घर में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।