झारखंड

खुफिया एजेंसी RAW की कमान संभालेंगे IPS रवि सिन्हा, धनबाद के…

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी रवि वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं

धनबाद : RSP कॉलेज (RSP College) के प्रोफेसर स्व एनके सिन्हा के पुत्र व धनबाद (Dhanbad) में पले-पढ़े रवि सिन्हा को केंद्र सरकार (Central government) ने सोमवार को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का प्रमुख बनाया है।

30 जून को वर्तमान रॉ चीफ सामंत गोयल के सेवानिवृत्त होने के बाद रवि पदभार संभालेंगे और उनका कार्यकाल 2 साल का होगा।

कौन है IPS रवि सिन्हा?

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी रवि वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं।

रवि की स्कूलिंग धनबाद में हुई। वे डिनोबिली डिगवाडीह के छात्र थे। वे हीरापुर भिश्तीपाड़ा में परिवार के साथ रहते थे।

अभी गोविंदपुर LIC ब्रांच में DO के रूप में तैनात अभय कुमार सिंह ने बताया कि डिनोबिली में रवि उनके सीनियर थे।

भिश्तीपाड़ा में उनके आवास के ठीक सामने रवि अपने परिवार के साथ रहते थे। पैतृक निवास बिहार का आरा में है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker