झारखंड

पलामू में JAP-8 में फायरिंग के दौरान गोली लगने से IRB का जवान घायल

मेदिनीनगर: लेस्लीगंज स्थित JAP-8 के परिसर में फायरिंग (Firing) के दौरान IRB का एक जवान घायल (IRB jawan injured) हो गया है। घटना रविवार देर रात की है।

घायल जवान का नाम हीरानंद (Jawan Hiranand injured) हैं। उन्हें MMCH में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि ZAP-8 में IRB में भर्ती हुए जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है। इसी क्रम में रविवार की रात नाइट फायरिंग (Night Firing) में जवान हीरानंद जख्मी हो गया। हीरानंद के इंसास में गोली फंस गई थी।

जवान के सीने में गोली लगने से मौत हुई थी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस तरह की घटना बीते 28 सितंबर को बोकारो जिले में हुई थी, जहां ZAP-4 परिसर में आईआरबी के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई थी।

आनन-फानन में जवान को बोकारो जनरल अस्पताल (Bokaro General Hospital) ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया था।

जवान के सीने में गोली लगने से मौत (Death) हुई थी। मृतक जवान का नाम सुशील कुमार निवासी साहिबगंज है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker