विदेश

इशाक डार पांच साल बाद पाकिस्तान पहुंचे, फिर Finance Minister बनने को तैयार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) पांच साल तक निर्वासित रहने के बाद अपने देश लौट आए हैं।
वह एक बार फिर वित्त मंत्री (Finance Minister) की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।
मीडिया की खबरों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

डार ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को उबारने का संकल्प लिया है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) के साथ लंदन से पाकिस्तान लौटे।
भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी होने के बाद 2017 से स्व-निर्वासन में रहे डार ने नूर खान एयरबेस (Noor Khan Airbase) पर उतरने के बाद मीडिया से कहा कि वह ‘‘इस देश को आर्थिक भंवर से बाहर निकालेंगे’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम 1999 और 2013-14 की तरह एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक संकट (Economic Crisis) से बाहर निकालेंगे।
बहुत उम्मीद है कि हम सकारात्मक आर्थिक दिशा में आगे बढ़ेंगे।’’
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, डार मंगलवार को संसद के ऊपरी सदन की शपथ ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री शरीफ ने डार को वित्त मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था।

प्रधानमंत्री शरीफ ने अपने लंदन (London) प्रवास के दौरान डार को आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान का वित्त मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था।

यह बैठक शरीफ के बड़े भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की मौजूदगी में हुई थी।

नवाज शरीफ भ्रष्टाचार (Corruption) के एक मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद पिछले पांच साल से ब्रिटेन में स्व-निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
इस बैठक में निवर्तमान वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री रहते समय डार वित्त मंत्री रह चुके हैं। बाद में उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो वह देश छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे।

इस मामले में डार के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वॉरंट पर बीते दिनों जवाबदेही अदालत ने रोक लगा दी थी। इसके बाद डार की स्वदेश वापसी का रास्ता साफ हो गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker