यरुशलम: यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के लगभग एक हफ्ते बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ‘दोनों देशों को युद्ध के मैदान से निकालकर वार्ता की मेज पर लाने के लिए’ विश्व नेताओं के सहयोग का आह्वान किया है।
राजधानी तेल अवीव में बृहस्पतिवार को आयोजित एक साइबर टेक सम्मेलन में बेनेट ने कहा, “यूक्रेन में जमीनी हालात अभी खराब दिख रहे हैं, लेकिन विश्व नेताओं को समझना होगा कि अगर वे जल्द से जल्द पहल नहीं करेंगे तो स्थिति और भी खराब हो सकती हैं।”
बेनेट ने एक दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से बात की थी। इजरायल के दोनों देशों से अच्छे रिश्ते हैं।
उसने यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा करते हुए वहां मानवीय मदद भी भेजी है, लेकिन साथ ही वह ऐसा कोई भी कदम उठाने से बच रहा है, जिससे मॉस्को की नाराजगी मोल लेनी पड़ सकती है। मालूम हो कि सीरिया में सैन्य अभियान चलाने में रूस और इजरायल एक-दूसरे का सहयोग करते हैं।