Optical illusion : ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानि सामने होते हुए भी कोई चीज नजर न आए। हम आपके लिए एक दिलचस्प तस्वीर (Interesting Picture) लेकर आए हैं।
इस तस्वीर में आपको कई सारे कबूतर नजर आ रहे होंगे। तस्वीर में कबूतरों (Pigeons) के बीच एक क्यूट सी बिल्ली (Cute Cat) छिपकर बैठी है। हो सकता है कि यह बिल्ली (Cat) किसी कबूतर का शिकार करना चाहती हो।
आपके लिए यही चैलेंज है कि आपको जल्द से जल्द तस्वीर (Photo) में से बिल्ली को ढूंंढकर निकालना है। अगर आप खुद की नजर परखना चाहते हैं तो आप इस चैलेंज (Challenge) में हिस्सा ले सकते हैं।
तस्वीर में नजर की परीक्षा
आप अपने रिश्तेदारों (Relatives) को भी यह तस्वीर भेज सकते हैं और उनके नजर की परीक्षा (Eye Test) ले सकते हैं। बता दें कि बहुत ही कम लोग हैं, जिन्हें आसानी से तस्वीर में बिल्ली दिखाई दे रही है।
वहीं ज्यादातर लोग (Mostly People) बार-बार देखने में भी तस्वीर में से बिल्ली देखने में असफल हो रहे हैं। बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनको पहली ही नजर में बिल्ली नजर आ रही है।
अब अगर आप खुद को तेज दिमाग का शख्स मानते हैं तो जल्द से जल्द तस्वीर में से बिल्ली खोज निकालिए। जल्दी से जल्दी इस चैलेंज (Challenge) को पूरा करके आप जीनियस की श्रेणी (Category of Genius) में आ सकते हैं।
1 परसेंट लोग ही चैलेंज को कर पाए पूरा
अब तक सिर्फ 1 परसेंट लोग ही दिए गए चैलेंज (Challenge) को पूरा कर पाए हैं। वहीं 99 परसेंट लोग इस चैलेंज को पूरा करने में फेल हो गए हैं। बता दें कि आपके पास 2 मिनट का समय है। इस तस्वीर में छिपी बिल्ली को खोजने के लिए 2 मिनट भी काफी ज्यादा है।
तस्वीर में बिल्कुल सामने ही बिल्ली बैठी हुई है। दरअसल, बिल्ली और कबूतरों (Cat and Pigeons) का रंग एक जैसा ही है, इस कारण लोग लगातार कंफ्यूज (Confuse) हो रहे हैं। हालांकि, एकाग्रचित (Concentrated) इंसान बड़ी आसानी से इस चैलेंज को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे।
अगर आपको अभी तक बिल्ली दिखाई नहीं दी है तो आप परेशान (Worried) मत होइए। हमने आपके लिए नीचे एक तस्वीर डाली है। आप लाल घेरे में बड़ी आसानी से बिल्ली (CAT) देख सकते हैं।