लोहरदगा: लोहरदगा जिला के युवाओं में काफी प्रतिभा छिपी हुई। यहां के युवाओं (Youth) के कुछ भी कर दिखाना नामुमकिन नहीं है। सोच को सीमित ना रखें और मेहनत करें।
आपकी मेहनत, आपकी दृढ़ संकल्प, आपका मुश्किल परेशानियों में भी अडिग रहना हीं आपकी सफलता की कहानी लिखेगा।
उक्त बातें DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कही। DC सोमवार को जिला नियोजन कार्यालय में आयोजित हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
जिन युवाओं का इसमें चयन हो, वे इसका लाभ उठायें
उपायुक्त ने कहा कि आप सभी युवा तकनीकी रूप में सक्षम हैं। आज कई जगहों पर अप्रेंटिसशिप के मौके मिल रहे हैं ,जहां भी मौका मिले, वहां अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) कर लें।
उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिला से झारखंड टूल रूम (Jharkhand Tool Room) में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए कुल 100 युवक-युवतियों का चयन कर भेजा जायेगा।
जिन युवाओं का इसमें चयन हो, वे इसका लाभ उठायें. जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है। उपायुक्त ने कहा कि युवा अपने आप को किसी दायरे में ना बांधें। किसी सोच में सीमित ना रहें।