हेल्थ

Itching Relief : 10 मिनट में खुजली की समस्या होगी गायब, करें ये आसान घरेलू उपाय

आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में जिसकी सहायता से 10 मिनट में खुजली की समस्या से छुटकारा मिल सकता है

Itching Relief : आज के समय में बहुत से लोगों को Itching की समस्या रहती है। वह खुजली हाथ में कहीं भी, पैर में या कहीं और हो सकती है। हालांकि, अगर आप खुजली से परेशान हैं और इसे नियंत्रित करना अतिआवश्यक होता हैं।

गर्मी के मौसम में पहले खुजली और फिर खुजलाने पर सूजन की समस्या हो जाती है। अक्सर कई लोगों को शरीर में खुजली की समस्या रहती है।

Itching Relief: The problem of itching will disappear in 10 minutes, do these easy home remedies

आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में जिसकी सहायता से इन परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है :-

नीम

Itching Relief: The problem of itching will disappear in 10 minutes, do these easy home remedies

 

नीम प्राकृतिक औषधि है, जिसमें Antibacterial और Antiseptic गुण मौजूद होते हैं। कई तरह की Skin Problems को दूर करने के लिए नीम का इस्तेमाल किया जाता है। नीम की पत्तियों को पीस कर Itching वाले एरिया पर लगाकर आप राहत पा सकते हैं।

हल्दी

Itching Relief: The problem of itching will disappear in 10 minutes, do these easy home remedies

Antiseptic गुणों वाली हल्दी को पुराने समय से हेल्थ एवं स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इचिंग को खत्म करने के लिए हल्दी का पेस्ट बनाएं और इसमें नीम के तेल की कुछ बूंदें मिला लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित एरिया पर लगाएं।

एलोवेरा

Itching Relief: The problem of itching will disappear in 10 minutes, do these easy home remedies

Skin Problems को दूर करने की बात हो, तो एलोवेरा को भला कैसे भूला जा सकता है। ये खुजली को फैलने से रोकता है और उसे खत्म भी करता है। एलोवेरा जेल लें और उसे इचिंग वाले एरिया पर लगाएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

लौंग का तेल

Itching Relief: The problem of itching will disappear in 10 minutes, do these easy home remedies

लोग के Antibacterialऔर Anti oxidant स्किन पर हुई इचिंग को दूर करने में कारगर माने जाते हैं। नहाने के बाद आपको जहां-जहां खुजली की समस्या रहती है, वहां-वहां इस ऑयल को लगाएं।

बेबी ऑयल

Itching Relief: The problem of itching will disappear in 10 minutes, do these easy home remedies

बहुत कम लोग इस कारगर नुस्खे को जानते हैं। इसका इस्तेमाल भी कफी आसान है। इसके लिए नहाने से पहले इचिंग वाले एरिया पर इस ऑयल की मसाज करें। इसमें मौजूद गुण खुजली को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

बेकिंग सोड़ा और नींबू

अगर आपको खुजली की समस्या हो रही है तो आप सबसे पहले नहाने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही आप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ चम्मच नींबू का रस मिला सकते है।

इस घरेलू उपाय को हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार आजमाएं। नींबू और बेकिंग सोड़ा स्किन की स्किन से राहत पाने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Benefits of Cloves : लौंग के सेवन से होते हैं ये अद्भुत फायदे, Immunity बढ़ाने में भी मददगार 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker