Itel S23 Offer on Amazon : Amazon की SALE हमेशा ग्राहकों के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आती हैं। इस बार की Great Freedom Festival Sale के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित है।
इस बार की SALE 4 दिवसीय होने वाली है। जो की 4 अगस्त से 8 अगस्त तक चलेगी। बता दें कि इस SALE में चाइनीज टेक ब्रैंड itel अकेली ऐसी कंपनी है, जो 8000 रुपये से भी कम में 16GB रैम वाला स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने का मौका ग्राहकों को दे रही है।
इसकी ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए Itel S23 स्मार्टफोन को Offers के चलते सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
सबसे सस्ते में कैसे खरीदें Itel S23
Itel ने अपने स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में 10,999 रुपये रखी है लेकिन अमेजन पर सेल (Amazon Sale) के दौरान इसे 23 पर्सेंट Discount के बाद लिस्ट किया गया है।
यानी कि फोन 8,499 रुपये में listed है। SBI क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में इसपर 849 रुपये तक की छूट का फायदा मिल सकता है, जिसके बाद फोन की कीमत 8000 रुपये से कम रह जाएगी।
Itel S23 के फीचर्स
Itel S23 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS Display दिया गया है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (Octa-Core Processor) के साथ 16GB रैम (8GB इंस्टॉल्ड+8GB वर्चुअल) और 128GB स्टोरेज मिलता है।
बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा और सामने फ्लैश के साथ 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। साइड माउंटेड फिंगरफ्रिंट स्कैनर (Side Mounted Fingerprint Scanner) वाले स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिलती है और इसमें USB टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट शामिल किया गया है।
नो-कॉस्ट EMI की भी सुविधा उपलब्ध
ग्राहक चाहें तो यह फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। साथ ही इसपर चुनिंदा Cashback Offers भी दिए जा रहे हैं।
पुराने स्मार्टफोन के बदले इसपर 8,050 रुपये तक के अधिकतम Exchange Discount का फायदा भी उठाया जा सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन (Model and Condition) के हिसाब से तय होगी। Itel S23 को दो कलर्स स्टारी ब्लैक और मिस्ट्री वाइट में खरीदा जा सकता है।