रांची: झारखंड बोर्ड की इस साल हुई 10वीं और 12वीं इंटर (साइंस) की परीक्षा का रिजल्ट (JAC Result 2022) आज जारी कर दिया गया।
मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और jacresults.com पर रिजल्ट आनलाइन जारी किया।
JAC क्लास 10 की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि JAC क्लास 12 की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक हुई थी।
इसमें 7.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 95.5 प्रतिशत मैट्रिक एग्जाम में सफल हुए है, वहीं इंटर साइंस में 92.19 परसेंट स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इंटर साइंस में 92.19 % विद्यार्थी पास हुए हैं।
जैक की वेबसाइट पर जाकर देखें रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jacresults.com या https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को दिये गये वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा इसके बाद उसका रिजल्ट आ जायेगा। स्टूडेंट्स इस रिजल्ट की प्रिंट कॉपी (print copy) ले सकेंगे।
पिछली बार नहीं हुआ था फिजिकल एग्जाम
पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से स्कूल बंद थे, वहीं एग्जाम के लिए भी स्कूलों में बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा था। चूंकि संक्रमण फैलने की संभावना काफी अधिक थी।
इस बात के मद्देनजर बच्चों का फिजिकल एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था, वहीं इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर बच्चों को उत्तीर्ण कर दिया गया था।
पिछले साल वर्ष 2021 में 10वीं परीक्षा में 95.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 12वीं के साइंस में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 प्रतिशत और आर्ट्स में 90.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स (students) सफल हुए थे।