JAC 8वीं बोर्ड की परीक्षा 28 से

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की आठवीं बोर्ड की परीक्षा 28 जून से शुरू होगी।

जैक के सचिव महीप कुमार सिंह (Maheep Kumar Singh) ने सोमवार को बताया कि यह परीक्षा आगामी 11 जुलाई तक चलेगी। जैक ने परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली है।

परीक्षा दो चरणों में होगी

इस परीक्षा (EXAM) में राज्य के 15 हजार स्कूलों में करीब 5.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सामग्री सभी जिलों को भेज दिया गया है।

इस परीक्षा को लेकर राज्य भर में 3200 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो चरणों में होगी।

उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दोनों चरणों के अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट (final result) जारी किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article