करियरझारखंड

JAC Board Result 2023 : दिल थाम कर बैठें JAC बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी, जल्द ही…

रांची: झारखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा (JAC Board Result) दे चुके विद्यार्थी अब दिल थाम कर बैठें, क्योंकि अब उन्हें अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कॉपियों की जांच शुरू हो चुकी है।

मई में उनका रिजल्ट (Result) आ जाएगा। अनुमान के अनुसार,10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट इस बार भी एक साथ जारी होगा, Inter Commerce और Arts का रिजल्ट बाद में आएगा। 21 मई को फर्स्ट फेज (First Phase) का रिजल्ट आ सकता है।

JAC Board Result 2023 : दिल थाम कर बैठें JAC बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी, जल्द ही…-JAC Board Result 2023: Students who have appeared for JAC Board 10th and 12th exams, sit tight, soon…

आज से कॉपियों की जांच शुरू

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार यानी 23 अप्रैल से अपनों की जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस बार के मूल्यांकन (Evaluation) में राज्यभर में 19 जिलों में करीब 66 केंद्र बनाए गए है.

JAC Board Result 2023 : दिल थाम कर बैठें JAC बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी, जल्द ही…-JAC Board Result 2023: Students who have appeared for JAC Board 10th and 12th exams, sit tight, soon…

 

इसमें भी मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए 35 केंद्र और इंटर के लिए 31 केंद्र बनाए गए है। साथ ही सभी केंद्र के निदेशकों को पूरी तरह से निर्देश दे दिया गया है।

रिजल्ट देखने का DIRECT LINK https://www.jacresults.com है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker