झारखंड

JAC EXAM UPDATE : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, मार्च में होंगी परीक्षाएं

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा अपडेट (Exam Update) सामने आया है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो मार्च के महीने में जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आयोजित करेगी।

इस बार परीक्षा एक ही टर्म में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया गया है। बताते चलें पिछले वर्ष कोरोना को लेकर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा (Matriculation And Intermediate Exam) दो टर्म में ली गयी थी।

परीक्षा Form भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हालांकि फिलहाल परीक्षा की तिथि सुनिश्चित नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा 13 या 14 मार्च से शुरू हो सकती है।

JAC EXAM UPDATE : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, मार्च में होंगी परीक्षाएं - JAC EXAM UPDATE: Big update regarding Matriculation and Inter exams, exams will be held in March

 

फरवरी में आयोजित होगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार महतो (Dr. Anil Kumar Mahato) ने बातचीत के क्रम में बताया कि परीक्षा आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

शिक्षा विभाग ने होली के बाद परीक्षा लेने को लेकर सजेशन दिए थे लेकिन होली के तुरंत बाद परीक्षा शुरू नहीं की जा सकती हैं। उस दौरान छुट्टियां रहती हैं।

ऐसे में अभी परीक्षा की फाइनल तिथि को लेकर बातचीत चल रही है। बताते चलें कि मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं से पहले फरवरी में ही प्रैक्टिकल और इंटरनल मार्क्स एसेसमेंट कर लिया जाएगा।

JAC EXAM UPDATE : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, मार्च में होंगी परीक्षाएं - JAC EXAM UPDATE: Big update regarding Matriculation and Inter exams, exams will be held in March

पूछे जाएंगे सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न

बता दें बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण सिलेबस में कटौती कर परीक्षाएं आयोजित की गई थी। लेकिन इस साल Board की परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर ही ली जाएगी।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जो पैटर्न बनाया है उसके अनुसार पूरे सिलेबस से ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे। 50 फ़ीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (Question Objective) होंगे जिनका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker