JAC ने दसवीं परीक्षा में खूंटी जिला टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: शहर के मिश्रा टोली स्थित सिंह ट्यूटोरियल में बुधवार को JAC दसवीं की परीक्षा में जिला टॉपर (District topper) स्वाति कुमारी सिंह, द्वितीय टॉपर स्वाति कुमारी, जिले में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कशिश फिरदौस सहित सभी 15 छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कोचिंग सेंटर (Coaching Center) के निदेशक नकुल कुमार सिंह ने सभी सफल छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर कोचिंग सेंटर के शिक्षक उज्जवल घोष, ब्रजकिशोर कश्यप, शाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक व प्राचार्य राज ठाकुर (Raj Thakur) ने अपने संबोधन में सफल छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार ने किया।

Share This Article