रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कार्यालय में गुरुवार बैठक हुई, जिसमें सभी श्रेणी के कर्मचारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जैक के कर्मचारी मुकेश कुमार (Jack’s employee Mukesh Kumar) ने की।
दस माह के बाद हुई जैक कर्मियों की बैठक
बैठक का मुख्य बिन्दु (main point of the meeting) परिषद की बैठक रखना था ताकि सभी श्रेणी के कर्मचारियों की मांग से परिषद प्रबंधन को अवगत कराया जा सके।
पूर्व में तत्कालीन अध्यक्ष के कार्यकाल में सितंबर 2021 को परिषद की बैठक आहूत की गई थी, लेकिन दस माह होने के बाद भी परिषद की बैठक आहूत नहीं की गई है।
सितंबर, 2021 में मानदेय वृद्धि की अनुशंसा पर अबतक नहीं हुआ अमल
जैक के पूर्व अध्यक्ष (Jack’s former president) द्वारा दैनिक कर्मियों की वेतन वृद्धि के लिए सितंबर, 2021 में एक तीन सदस्य की कमिटी बनाई गई थी। कमिटी द्वारा मानदेय वृद्धि की अनुशंसा की गई, लेकिन पूर्व अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकाल में इस मुद्दे को बैठक में नहीं रखा गया।
इस कारण अभी तक परिषद की बैठक नहीं होने के कारण कर्मियों के मानदेय में वृद्धि नहीं हो पाया है। सभी कर्मचारियों के बीच इस बात को लेकर सहमति हुई कि परिषद प्रबंधन (Council Management) को समय-समय पर मांगों से अवगत कराया जाए।
बैठक में कर्मचारी मुकेश कुमार, दिनेश नाथ दास, बिनय सिंह, अकील अमान, रजनी सेन प्रमाणिक, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार दूबे, नीरज कुमार, बिनायक मिश्रा एवं सभी परिषद कर्मचारी मौजूद थे।