चीन: Alibaba के फाउंडर जैक मा चीन (China) लौट आए हैं। 2021 के अंत में उन्होंने चीन छोड़ा था और उसके बाद जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और थाईलैंड जैसे देशों से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं।
सरकारी बैंकों (Public Sector Banks) की आलोचना के बाद चीन की सरकार ने अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) और जैक मा पर सख्ती की थी। इसके बाद जैक मा ने चीन छोड़ दिया था।
डेढ़ साल बाद अब मा अपने होमटाउन हांगझोऊ (Hangzhou) के युंगु स्कूल पहुंचे। यहां अलीबाबा का मुख्यालय भी है। सोमवार को स्कूाल के WeChat अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक आर्टिकल में बताया गया कि मा ने स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) से शिक्षा को मिलने वाली चुनौतियों के बारे में टीचर्स से बात की।
झुक गई चीनी सरकार
CNBC की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Alibaba के संस्थापक जैक मा का 18 महीनों बाद चीन लौटना यह संकेत देता है कि चीन की सरकार अब टेक दिग्गज (Tech Gaints) के प्रति नरम रुख अपना रही है।
जैक मा को वापस चीन बुलाकर सरकार अन्यच एंटरप्रेन्योर को भी यह संदेश देना चाहती है कि सरकार का रवैया उद्यमियों के प्रति नकारात्मरक (Negative) नहीं है।
बहुत से जानकार मा की चीन वापसी को राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और अलीबाबा फाउंडर के बीच सुलह होने का परिणाम भी मान रहे हैं।
अलीबाबा के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी
चीन लौटने के बाद Alibaba के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि ये भी जानकारी नहीं मिली कि जैक मा कब चीन (China) लौटे, कहां गायब थे, और क्यों लापता हो गए थे।
रिपोर्ट में जब इसका जिक्र है कि उन्हें एक स्कूल में देखा गया, जहां वो बच्चों से चैट GPT टेक्नोलॉजी (GPT Technology) को लेकर चर्चा कर रहे थे। चीन लौटने के बाद वो उन्होंने आर्ट मेले आर्ट बेसल का दौरा किया।
ग्लोबल टाइम्स ने Twitter पर किया शेयर
हांगझोऊ (Hangzhou) के युंगु स्कूल में टीचर्स के साथ उनकी बातचीत का Video चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अपने Twitter हैंडल पर भी शेयर किया है।
जैक मा ने टीचर्स को बताया कि आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के एजुकेशन में यूज के बारे में बताया। उन्होंबने कहा कि चैट GPT जैसे आर्टिफिशिएल टूल्स (Artificial Tools) शिक्षा के लिए चुनौती तो है परंतु इनका प्रयोग समस्याओं के समाधान के लिए भी किया जा सकता है।
आलोचना के बाद राष्ट्रंपति शी जिनपिंग के निशाने पर आए थे जैक मा
जैक मा चीन सरकार (Chinese Government) की नीतियों की आलोचना के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के निशाने पर आए थे। एक कार्यक्रम में उन्हों ने चीन के सरकारी बैंकों (Public Sector Banks) की आलोचना की थी।
इसके बाद ही जैक मा के बुरे दिन शुरू हो गए थे। मा की कंपनी एंट ग्रुप (Ant Group Ipo) द्वारा लाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े IPO को सरकार ने रोक दिया था।
Ant Group को भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ
साल 2021 में चीनी सरकार ने मा की कंपनी अलीबाबा (Alibaba) पर 2.6 बिलियन डॉलर का जुर्माना (Fine) लगा दिया। इतना ही जैक मा (Jack Ma) की कंपनी एंट ग्रुप में चीन के सेंट्रल बैंक की निगरानी में जबरदस्तीब सुधार लागू करवाए गए।
इससे जैक मा की इस फिनटेक फर्म (Fintech Firm) पर पकड़ कमजोर हो गई और साथ ही एंट ग्रुप को भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ।