रांची: झारखंड हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता धीरज कुमार ने बुधवार को मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव और उपायुक्त को पत्र लिखकर जगन्नाथपुर मेला (Jagannathpur Fair) बगैर पाबंदी के लगाने की मांग की है।
पत्र के माध्यम से मांग की गयी है कि जगन्नाथपुर मेला पूरी में आयोजित होने वाले वार्षिक मेला के बाद सबसे बड़ा माना जाता है। इसकी पौराणिक मान्यताएं भी है। वार्षिक मेला रोजगार का भी एक प्रमुख स्रोत है।
वार्षिक मेला रोजगार का भी एक प्रमुख स्रोत
ठेला और वेंडर दुकानदार मेला का इंतजार करते हैं। ऐसे में बगैर किसी पाबंदी के मेला का आयोजन किया जायें। इसके लिए सौ लोगों की बाध्यता को समाप्त की जाये।
अधिवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों रांची डीसी ने सीमित तरीके से मेला आयोजन करने की बात कही थी। ऐसे में लोगों की आजीविका (Livelihood) पर बड़ा असर पडेगा।