रांची: अपने राज्य स्तरीय कार्यक्रम (State Level Program) के तहत सैकड़ों सहायक अध्यापक झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले झरीलाल महतो (Jharilal Mahto) के नेतृत्व में सोमवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी (Baby Devi) का अलारगो स्थित आवास का घेरने पहुंचे।
मंत्री से विस्तार से टेट पास को वेतनमान (Tet Pass Pay Scale) देने के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। बेबी देवी ने वेतनमान के लिए बहुत जल्द मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से वार्ता कराने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया।
पिता के सपने को पूरा करने का प्रयास
मंत्री के साथ ही उनके पुत्र राजू महतो (Raju Mahto) ने कहा कि उनके पिता टेट पास को वेतनमान (Tet Pass Pay Scale) देने के पक्ष में थे, लेकिन किसी कारणवश वेतनमान नहीं मिल पाया। अब मैं अपने पिता के सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इनकी रही मौजूदगी
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से झरीलाल महतो, मनोज शर्मा, सज्जाद हुसैन, मजहर आलम, रंजित कुमार, डोमन महतो, हरि तुरी हरिहर मोदी, बासुदेव यादव, सुभाष कुमार महतो, सुरेश रजक, बसंती कुमारी, विश्ववनाथ महतो, अख्तर अंसारी, साबिर अंसारी, प्रकाश मिश्रा, सुमन कुमार महतो, सोहनलाल महतो विवेक, नकुल महतो, बिनोद महतो, शहाबुद्दीन, मिथिलेश उपाध्याय, संजय मेहता मनोज शर्मा, सीमांत घोषाल, महेश मेहता नफीस अख्तर और अन्य अनेक सहायक अध्यापक (Teaching Assistant) मौजूद थे।