धनबाद: अपने ही चचेरे भाई की हत्या (Murder) का षड्यंत्र रचने के मामले में पिछले 6 वर्षों से जेल में बंद झरिया के पूर्व BJP MLA संजीव सिंह (Sanjeev Singh) ने एक बार फिर अदालत से अपनी जमानत की गुहार लगाई है।
जमानत अर्जी में संजीव सिंह ने 9 तरह की बीमारियों (Diseases) का हवाला देते हुए कहा है कि वह पूरी तरह से अस्वस्थ हैं।
लकवा के लक्षण आ रहे हैं नजर
वहीं संजीव के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने कहा कि संजीव सिंह मानसिक अस्वस्थता, ह्रदय रोग (Heart Disease) व शरीर के बायें हिस्से में दर्द है, जिसे एक प्रकार का लकवा का लक्षण कहा जाता है।
इसके अलावा भूल जाने, डिमेंशिया व अन्य प्रकार के रोग से भी ग्रसित हैं। और उनका इलाज धनबाद जेल में नहीं हो पा रहा है।
10 अप्रैल को उन्हें NMCH में भर्ती भी कराया गया था। दूसरी ओर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत (Court) ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय की है।