रांची: पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir) में इस वर्ष भी श्रद्धालु शिवलिंग पर अरघा सिस्टम (Argha System) से जल अर्पित करेंगे। भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग लगाने की तैयारी है।
जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन वॉलिंटियर्स (District Administration and Temple Management Volunteers) की तैनाती भी करेगा। इसके अलावा CCTV से भी पूरे मंदिर परिसर में पैनी नजर रखी जाएगी।
श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे
रांची के पहाड़ी मंदिर प्रबंधन श्रावणी मेले (Shravani Fair) की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। चार जुलाई से सावन माह शुरू हो जा रहा है। इस दौरान पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटेगी।
हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक (Jalabhishek of Bholenath) करेंगे। पहली बार मंदिर में डिजिटलाइज (Digitalize) तरीके से दान-दक्षिणा लिया जाएगा। श्रद्धालु पुरानी व्यवस्था के साथ क्यूआर कोड को स्कैन कर दक्षिणा दे सकेंगे।