Jamshedpur : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन जख्मी

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। उनको जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में घाटशिला चौड़ाईबुरा निवासी विश्वरूप दास ने बताया कि उनके पिता ने पड़ोसी कीर्ति दास के परिवार से जमीन खरीदा था।

वे लोग कुछ जमीन पर कब्जा कर रखे थे । इसलिए अमीन बुलाकर जमीन की नापी कराई गई और कब्जा किए हुए 44 डिसमिल जमीन को मुक्त कराया गया ।

इससे कीर्ति दास और उनका परिवार उनसे नाराज थे। आज दोपहर वह खेत की ओर से घर आ रहे थे तभी कीर्ति दास उसकी पत्नी संध्या दास और बेटा विमल दास ने कुदाली, कैयता से हमला कर दिए। वे जख्मी हो गए।

जब उनको बचाने के लिए बेटा जगदीश दास भतीजा राजीव दास आया तो सभी आरोपितों ने उनको भी मार कर जख्मी कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । पुलिस ने तीनों को सदर अस्पताल भेजा। विश्वरूप दास की स्थिति गंभीर होने पर जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया।

दूसरी ओर कीर्ति दास के परिजनों ने बताया कि विश्वरूप दास उनके जमीन पर कब्जा कर रखा है । इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई है। उन लोगों को भी चोट आई है।

Share This Article