जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बारीडीह में बंद घर से चोरों ने 11 लाख मूल्य के शादी के लिए रखे गहनों पर हाथ साफ किया।
चोरों ने इस घटना को 29 जनवरी की रात से लेकर तीन फरवरी के अहले सुबह के बीच में अंजाम दिया।
घटना के बारे में भुक्तभोगी परिवार के धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उनका विवाह 10 फरवरी को होना है, जिसको लेकर न्यू बारीडीह एल 6108 नंबर क्वार्टर को उसने अपने परिचित से दो माह पूर्व भाड़े में लिया था।
इस बीच उनके पिता अभिमन्यु सिंह की तबीयत बिगड़ने पर बनारस के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर धर्मेंद्र सिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बनारस चले गए थे, जहां 12 जनवरी को उनके पिता की मौत हो गई।
मौत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर 29 जनवरी को वह जमशेदपुर पहुंचे उस समय किसी प्रकार की चोरी की घटना नहीं हुई थी। उसके बाद वह अपने मामा घर मनीफीट चले गए।
गुरुवार को वह घर की सफाई करने के लिए जब पहुंचे तो पाया कि घर के पीछे के रास्ते से दरवाजा तोड़कर और किचन के ग्रिल के राॅड काटकर चोरों ने घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे शादी के लगभग 10 से 11 लाख मूल्य के गहने और कुछ कीमती सामान की चोरी कर ली।
उसके बाद थाने को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।