झारखंड : कॉलेज और यूनिवर्सिटी के रवैये से परेशान दो छात्राओं ने यहां कॉलेज गेट पर ही शुरू कर दी भूख हड़ताल

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर : कोल्हान यूनिवर्सिटी और इसके अंतर्गत आनेवाले कॉलेज पर स्टूडेंट्स के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

यह आरोप स्टूडेंट्स ही लगा रहे हैं। आलम यह है कि साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज की दो छात्राएं बुधवार को कॉलेज के मेन गेट पर ही भूख हड़ताल पर बैठ गयीं। उन्होंने कॉलेज पर लापरवाही और लेटलतीफी का आरोप लगाया है।

जिन दो छात्राओं ने भूख हड़ताल की है, उनमें से एक का नाम है नंदिनी कुमारी और दूसरी का नाम मुस्कान कुमारी है। ये दोनों साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में सत्र 2018-2021 की छात्राएं हैं।

इनका कहना है कि कोल्हान यूनिवर्सिटी और कॉलेज की लापरवाही और लेटलतीफी की वजह से स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं।

स्टूडेंट्स का कहना है कि कोल्हान यूनिवर्सिटी के कई अंगीभूत कॉलेजों द्वारा ग्रेजुएशन फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के इंटरनल मार्क्स यूनिवर्सिटी को भेजे ही नहीं गये हैं। उधर, यूनिवर्सिटी ने बिना इंटरनल मार्क्स के ही रिजल्ट भी जारी कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्टूडेंट्स का कहना है कि कोल्हान यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को कई बार आश्वासन दिया था कि इंटरनल मार्क्स आने के बाद उनका रिजल्ट जारी किया जायेगा।

लेकिन, यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट जारी कर दिया। अब ऐसे में वे स्टूडेंट्स परेशान हैं, जिनके इंटरनल मार्क्स कॉलेज द्वारा यूनिवर्सिटी को नहीं भेजे गये और यूनिवर्सिटी ने उनका रिजल्ट भी जारी कर दिया।

भूख हड़ताल कर रहीं छात्राएं नंदिनी कुमारी और मुस्कान कुमारी का कहना है कि कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद उनके रिजल्ट में कोई सुधार नहीं किया गया है।

इसलिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज के उपेक्षापूर्ण और लापरवाही भरे रवैये से परेशान होकर दोनों छात्राओं को भूख हड़ताल करनी पड़ी है।

Share This Article