पारा शिक्षक बोले- पिछली सरकार के मुकाबले ज्यादा ठग रही है हेमंत सोरेन सरकार

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के पारा शिक्षकों के लिए जो नियमावली तैयार की है, उसका विरोध हो रहा है।

इसे लेकर पारा शिक्षकों की पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी ने रविवार को बैठक की। इसमें सरकार द्वारा प्रस्तावित नियमावली का पारा शिक्षकों ने विरोध किया।

इस बैठक में प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों के परामर्श पर सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि पारा शिक्षकों ने पिछली सरकार के खिलाफ जैसा आंदोलन किया था, उससे भी ज्यादा जोरदार तरीके से हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।

बैठक में पारा शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पिछली सरकार से ज्यादा ठगने का काम कर रही है। पारा शिक्षकों ने हेमंत सोरेन से ऐसी उम्मीद नहीं की थी।

बैठक का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि अगर झारखंड सरकार पारा शिक्षकों को वेतनमान देने के अपने वादे को पूरा नहीं करती है, तो उन्हें शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में शशांक महतो, प्रीतेश खालको, जितेन गोप, अलाउद्दीन, ध्रुवपद महतो, सलीम, उमाशंकर प्रसाद, कृष्णकांत मंडल, विनोद महतो, बलराम महतो, अब्दुल रब, मुकेश शर्मा, भीमप्रसाद शर्मा, गोविंद गोप, विश्वजीत जैना और लक्ष्मण मार्डी उपस्थित थे।

Share This Article