जमशेदपुर: जिले के बहरागोड़ा थाना (Bahragowda Police Station) प्रभारी संतन कुमार तिवारी एवं पुलिस बल के जवानों ने शनिवार की सुबह अवैध शराब (Illicit Liquor) के खिलाफ विशेष छापेमारी (Raid) अभियान चलाकर मुटूरखाम पंचायत के स्वर्णरेखा नदी के किनारे में संचालित की जा रही तीन अवैध महुआ शराब निर्माण की तीन भट्ठियों को ध्वस्त किया।
दो सौ किलोग्राम जावा महुवा को नष्ट किया
पुलिस ने दो सौ किलोग्राम जावा महुवा को नष्ट किया। पुलिस को देख संचालक भाग निकले।
पुलिस भट्ठी संचालकों का नाम-पता लगाकर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब के निर्माताओं एवं विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा।