जमशेदपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण

News Aroma Media
3 Min Read

जमशेदपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया गया। आरोपी ने लगातार तीन साल तक उसके साथ मुंह काला किया, उसके बाद शादी से मुकर गया।

नाबालिग सोनारी की रहने वाली है। वहीं आरोपी युवक रोबिन कैवर्त सरायकेला-खरसावां (Seraikela-Kharsawan) जिले के चलियामा गांव का रहने वाला है।

वहीं नाबालिग ने आरोपी के खिलाफ सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना के संबंध में सोनारी पुलिस ने 10 जनवरी को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जमशेदपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण - Jamshedpur: Sexual exploitation of a minor on the pretext of marriage

जानिए पूरा मामला

नाबालिग का कहना है कि उसकी रोबिन कैवर्त (Robin Cavart) से जान-पहचान नवंबर 2019 में मौसेरे भाई की शादी में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद से ही दोनों में बातचीत होने लगी। आरोपी बीच-बीच में नाबालिग लड़की को घुमाने के लिये भी लेकर जाता था।

उसने कहा आरोपी रोबिन ने 26 जनवरी 2020 को पहली बार शारीरिक संबंध बनाया। वह घुमाने के बहाने डिमना लेक लेकर गया और जबरदस्ती दुष्कर्म (Rape) किया। विरोध करने पर उसने बालिग होने पर शादी कर लेने का आश्वासन दिया।

जमशेदपुर : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण - Jamshedpur: Sexual exploitation of a minor on the pretext of marriage

गर्भवती भी हो गई थी नाबालिग

नाबालिग ने बताया कि 8 अगस्त 2020 को जब गर्भवती (Pregnant) हो गयी थी तब रोबिन और उसके परिवारवालों ने गर्भपात करवा दिया। साथ ही कहा कि बालिग होते ही उसकी शादी रोबिन से करवा देंगे।

इसके बाद भी आरोपी नाबालिग का यौन शोषण करता रहा। वहीं अब आरोपी रोबिन और उसके परिजन 9 नवंबर 2022 को शादी करने से साफ मुकर गया।

जब हम फोन करते थे तो वो उठाना बंद कर देता था। कभी अगर बातचीत होती थी तो गाली-गलौज देता था।

जान से मारने की धमकी

उसने बताया कि 13 नवंबर 2022 को जब मुझे पता चला कि वह किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है, तब वह उसके घर पर गयी थी।

लेकिन उनलोगों ने मारपीट कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया, और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले को लेकर नाबालिग और उसके परिजन SSP से भी मिले, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अदालत के आदेश पर सोनारी पुलिस ने 10 जनवरी 2023 को मामला दर्ज किया।

Share This Article