जमशेदपुर: कई बॉलीवुड अभिनेताओं की करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के आरोप में मुश्किल बढ़ सकती हैं।
इन सभी के अलावा भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी के अलावा मैक्सिजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी चंद्रभूषण सिंह, प्रियंका सिंह व परसुडीह विद्यासागर पल्ली निवासी सूर्यनारायण पात्रो पर एफआईआर दर्ज होने की आशंका है।
मामला कंपनी के 150 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े से जुड़ा बताया जा रहा है। फर्जीवाड़े के शिकार हुए 9 लोगों ने सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है।
हालांकि न्यायालय ने इसमें संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।
इन पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
मानगो निवासी सुबोध कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, गोविन्दपुर निवासी रविन्द्र कुमार सिंह, उनकी पत्नी पूनम सिंह, मानगो जवाहरनगर निवासी अजीत कुमार, गोलमुरी निवासी तीर्थराज पांडे, उनकी पत्नी सोनी कुमारी, मानगो डिमना रोड निवासी लक्ष्मी तिवारी और उनके पति अरविंद तिवारी आदि ने 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है। बताया जा रहा है कि केस साकची थाने में दर्ज करने की तैयारी है।
15 फीसद ब्याज का दिया था लोभ
कोर्ट में की गई शिकायत में पीड़ितों ने बताया है कि कंपनी द्वारा 15 फीसद ब्याज देने की बात कहकर एजेंट सूर्य नारायण ने लोगों से रुपये निवेश कराये थे।
कंपनी का प्रचार अभिनेता मनोज तिवारी, गोविंदा, शक्ति कपूर, चंकी पांडे और राजा मुराद ने किया था।
इनके झांसे में आकर लोगों ने अपनी मेहनत की पूंजी कंपनी में निवेश कर दी। इससे पहले साकची थाना में चंद्रभूषण व प्रियंका पर केस दर्ज कराया गया था।