जमशेदपुर : जेल में कैदी की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जमशेदपुर के घाघीडीह जेल के सजायाफ्ता कैदी धीरेन टुडू (Dhiren Tudu) (59) की जेल के अंदर ही संदेहास्पद मौत (Death) हो गई।

बता दें धीरेन साल 2014 से ही सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के मामले में सजा काट रहा था। वह जेल में बेकरी के अलावा माली का काम किया करता था।

धीरेन की मौत शायद हार्ट अटैक आने से हुई

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बेकरी में काम करने के दौरान ही वह अचानक गिर पड़ा था जिसके बाद जेल के ही Medical में उसका इलाज चल रहा था।

तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे MGM अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का मानना है कि धीरेन की मौत शायद हार्ट अटैक आने से हुई है। वहीं सूचना मिलते ही धीरेन के परिजन दौड़े-भागे MGM अस्पताल पहुंचे।

परिजनों का कहना है कि जब आखिरी बार फोन पर उनकी धीरेन से बात हुई थी उस वक्त उनकी तबियत ठीक थी। परिजनों ने सवाल उठाया कि अचानक कैसे उनकी मौत हो सकती है साथ ही मुआवजे (Compensation) की भी मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article