जमशेदपुर: सोनारी थाना अंतर्गत मरारपाड़ा में एक स्क्रैप व्यवसायी (Scrap Dealer) पर फायरिंग के मामले (Firing Cases) में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 16 अगस्त को सीएच एरिया में बदमाशों ने लालजी प्रसाद से लूट (Loot) का प्रयास किया था। इस मामले में अजय के साथी रितेश ने 8 सितंबर को लालजी प्रसाद को केस में नाम न देने की धमकी भी दी थी।
कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई
इसी को लेकर अजय गौड़ और जगरनाथ ने फायरिंग (Firing ) की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में अजय गौड़, जगरनाथ पुष्टि उर्फ सन्नी और रितेश कुमार सिंह उर्फ झब्बू शामिल हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।