जमशेदपुर: मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में रेलवे ने ब्लॉक लिया है। (Railway Took Block) इस कारण 15 से 20 जुलाई तक टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित (Trains Affected) रहेंगी।
रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को रद्द (Trains Canceled) किया गया है। कुछ को Re-Schedule तो कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। टाटा-इतवारी ट्रेन को 16 से 19 जुलाई तक तथा इतवारी-टाटा ट्रेन को 17 से 20 जुलाई तक रद्द किया गया है।
मुंबई-हावड़ा ट्रेन 16 जुलाई को सुबह 3 बजे रवाना होगी। पुणे-हटिया एक्सप्रेस 16 जुलाई को सुबह 3 बजे चलेगी। दुर्ग-राजेंद्रनगर-पटना को 17 जुलाई को, गोंदिया से झारसुगोड़ा जाने वाली ट्रेन को रात 1 बजे खोला जाएगा।
इन ट्रेनों को किया गया है री-शेड्यूल
बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी, हावड़ा-बंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस ट्रेन को भी री-शेड्यूल किया गया है।
साईनगर शिरडी से चलने वाली साईनगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी। 17 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ एक्सप्रेस 01 घंटा देरी से रवाना होगी।
16 जुलाई को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस (Bikaner-Bilaspur Express) तीन घंटे देरी से रवाना होगी। 16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी।
15 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस दो घंटे देरी से रवाना होगी। 17 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल (Gondia-Jharsuguda Passenger Special) एक घंटा देरी से रवाना होगी।