भारत

कंगना रनौत के मामले में जावेद अख्तर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट पिटीशन

नई दिल्ली: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट पिटीशन दायर की है।

जावेद अख्तर ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल की अपने खिलाफ मुंबई में चल रहे तीनों केस को हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका के संबंध में कैविएट दायर की है।

कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि अगर मुंबई में उनके खिलाफ केस चलते हैं तो शिवसेना नेताओं के उनके प्रति द्वेष रखने की वजह से उनकी जान को खतरा हो सकता है।

कंगना की याचिका में कहा गया है कि उनकी जान को खतरा भांपते हुए गृह मंत्रालय ने वाई-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी है।

इससे साफ है कि अगर उनके खिलाफ चल रहे केस को हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर नहीं किया गया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।

कंगना के खिलाफ गीतकार जावेद अख्तर ने आपराधिक अवमानना याचिका दायर की है।

वकील अली काशिफ खान ने भी कंगना के खिलाफ हिन्दू औऱ मुसलमान के बीच विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

एक केस कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सईद ने दायर किया है, जिसमें दोनों बहनों के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक विभेद पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker