JCI रांची का 61वां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, जेसी गौरव अग्रवाल बने अध्यक्ष

0
233
Advertisement

रांची: जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) रांची के 61वां शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची विधायक सीपी सिंह उपस्थित थे।

समारोह में संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी गौरव अग्रवाल ने अपनी नई टीम के साथ शपथ ग्रहण किया। मौके पर सीपी सिंह ने जेसी गौरव अग्रवाल और उनकी नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा की आज राज्य को ऐसे ही सामाजिक संस्थाओ और ऊर्जावान युवाओ की आवश्यकता है। जिससे राज्य का विकास हो सके।

जेसी गौरव अग्रवाल ने कहा कि वह अपने कार्यो से संस्था को नई उचाईयो तक ले जाना चाहते है। उनका हर कदम समाज की भलाई के लिए होगा।

उनका यह भी प्रयास रहेगा कि वो वर्ष 2021 मे रक्दान का महाशिविर लगाए और कोरोना के इस काल में समाज के हर वर्ग को हर संभव मदद करे।

साथ ही साथ जेसीआई रांची महिला विंग की अध्यक्ष जेसी कंचन माहेश्वरी और इशिका मुरारका ने भी शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर अविकल मसकरा आदि उपस्थित थे।