बिहार

जनसंख्या नियंत्रण कानून की भाजपा की मांग जदयू ने खारिज कर दी

बिहार में जो जनसंख्या विस्फोट हुआ है, उसे कंट्रोल किया जाए

पटना: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर एक ओर जहां रास्ता साफ हो गया है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जनसंख्या नियत्रण पर कानून की मांग की है जिसे उसके सहयोगी पार्टी जदयू ने खारिज कर दी।

राज्य के मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने मांग कि जातीय जनगणना के साथ बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में जो जनसंख्या विस्फोट हुआ है, उसे कंट्रोल किया जाए।

बबलू ने कहा कि सड़कों का निर्माण लगातार हो रहे, उनके लेनों में वृद्धि की जा रही है, लेकिन जनसंख्या वृद्धि के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन जा रही है।

राज्य में जनसंख्या वृद्धि की दर में गिरावट आ रही है

उन्होंने कहा कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून का बनना जरूरी है, जिससे विकास को लोग महसूस कर पाएं।

JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस मुद्दे पर कई बार प्रतिक्रिया कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रसार के साथ ही बढ़ते जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में जनसंख्या वृद्धि की दर में गिरावट आ रही है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Minister Giriraj Singh) ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग कर चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker