पटना: स्थानीय निकाय कोटे की बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।
इस बीच, बिहार में सत्तारूढ़ जनता युनाइटेड ने अपने हिस्से की 11 सीटों पर मंगलवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी।जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा जारी सूची में पटना से वाल्मीकि सिंह को जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके अलावा नालंदा से रीना देवी को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि गया-जहानाबाद-अरवल से मनोरमा देवी और नवादा से सलमान रागिब को उम्मीदवार बनाया है।
भोजपुर-बक्सर से राधा चरण साह और मधुबनी से विनोद कुमार सिंह को विधान परिषद चुनाव के लिए जदयू ने उम्मीदवार बनाया है।
इसके अतिरिक्त पश्चिम चंपारण से राजेश राम, मुजफ्फरपुर से दिनेश कुमार सिंह, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से संजय प्रसाद, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया है।
स्थानीय निकाय के बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में राजग में शामिल जदयू के हिस्से 11 सीटें आई हैं, जबकि भाजपा को 13 सीटें मिली हैं, जिसमें से भाजपा ने एक सीट अपनी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी को दे दी है।
जदयू ने जारी सूची में कई पुराने चेहरे हैं जबकि कुछ नए चेहरों को भी टिकट मिला है। जदयू के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा भी एक-दो दिनों में प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को बैठक है, उसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी।