नईदिल्ली/कोटा: IIT Bombay ने रविवार को JEE-Advanced-2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें IIT Bombay जोन के छात्र आरके शिशिर All India Topper रहे।
शिशिर ने 360 में से 314 अंक प्राप्त किये है। गर्ल्स कैटेगरी में तनिष्का काबरा 360 में से 277 अंक प्राप्त कर All India Topper रही। पहली बार टॉप-10 में से 5 टॉपर्स IIT Madras जोन से सफल हुए हैं।
इस परीक्षा में JEE-Main से क्वालिफाई हुये 2.50 लाख पात्र अभ्यर्थियों में से 1,60,038 ने पंजीयन करवाया था। जिसमें से 1,55,538 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये।
रिजल्ट में 40,712 को काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है। प्रत्येक केटेगरी, स्टेट एवं IIT जोन में भी टॉपर्स घोषित किये गये हैं।
कॉमन मेरिट सूची में आर के शिशिर रैंक-1, पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी रैंक-2, थॉमस बीजू चिरामवेली रैंक-3, वांगपल्ली साई सिद्धार्थ रैंक-4, मयंक मोटवानी रैंक-5, पोलीसेट्टी कार्तिकेय रैंक-6, प्रतीक साहू रैंक-7, धीरज कुरुकुंड रैंक-8, महित गढ़ीवाला रैंक-9 एवं वेचा ज्ञान महेश रैंक-10 पर चयनित हुये हैं।
कोटा से रिलायबल इंस्टीट्यूट के क्लासरूम विद्यार्थी मयंक मोटवानी AIR-5 पर सफल रहे। रिजल्ट में कोटा सहित देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों ने शीर्ष 100 रैंक पर सफलता के दावे किये हैं।
23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटें
इस वर्ष देश के 23 IIT संस्थानों में सीटों की क्षमता 15,031 है। इसके अतिरिक्त 1567 सुपर न्यूमेररी सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित होंगी।
इस तरह JEE-Advanced 2022 में क्वालिफाई हुये 40,712 विद्यार्थियों को 23 IIT में कुल 16,598 सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे।
JEE-Advanced 2022 में 10 टॉपर्स
1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञान महेश
JEE-Advanced 2022 के टॉप 10 रैंकर्स में से पांच IIT Madras जोन से
पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी: AIR 2
थॉमस बीजू चीरमवेलिल: AIR 3
वांगपल्ली साई सिद्धार्थ: AIR 4
पोलीसेटी कार्तिकेय: AIR 6
धीरज कुरुकुंडा: AIR 8