झारखंड

घर से 7 लाख के गहने और नगद की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

शिल्पा अग्रवाल पति प्रतीक अग्रवाल जो गर्मी छुट्टी मनाने अपने मायके झुमरीतिलैया अपने ससुराल देवरिया उत्तर प्रदेश से आई है

कोडरमा: झुमरीतिलैया (Jhumritilaiya) शहर के रांची पटना रोड (Ranchi Patna Road) स्थित वंदना स्वीट्स के पीछे भगवती आयल मिल के निवास स्थल पर बुधवार को सात लाख से अधिक के गहने की चोरी की घटना घटित हुई।

शिल्पा अग्रवाल पति प्रतीक अग्रवाल जो गर्मी छुट्टी मनाने अपने मायके झुमरीतिलैया अपने ससुराल देवरिया उत्तर प्रदेश से आई है।

अलमारी और ड्रावर खुले पड़े

उन्होंने बताया की सुबह में करीब 8 बजे जब सो कर उठी तो पाया कि अलमारी और ड्रावर खुले पड़े हैं।

इसके बाद तुरंत अपनी मम्मी उमा चौधरी को बगल रुम में जाकर बताई।

तत्काल यह पता चला कि प्रतिदिन बर्तन साफ करने वाली नौकरानी उसके कमरे से निकली है और तुरंत बगल के चांडक कैंपस स्थित एक घर में काम करने गई है।

जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ा गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

CCTV कैमरे के माध्यम से मामले की जांच

सूचना पाकर बाद तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) प्रभारी बिनोद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

थाना प्रभारी बिनोद कुमार आसपास के CCTV कैमरा के माध्यम से छानबीन की। उक्त नौकरानी रीना देवी RLSY कॉलेज के पास रहती है।

उसे पुलिस गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है. शिल्पा अग्रवाल ने आवेदन में लिखा है कि वह 1 जून 2023 को अपने पिता विजय चौधरी के घर गर्मी छुट्टी के लिए आई हुई है।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह जब लगभग आठ बजे अलमारी से हीरे का एक हार और एक हीरे का ब्रेसलेट एवं 10 हजार के लगभग बैग में रखा हुआ था, वह चोरी हो गया।

उन्होंने बताया कि घर से सिर्फ नौकरानी ही निकली है। मामले की CCTV कैमरे के माध्यम से जांच की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker