रामगढ़ में भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रजरप्पा पुलिस ने रामनवमी के मद्देनजर मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान रजरप्पा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विपिन कुमार के निर्देश पर बड़कीपोना स्थित एक होटल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। साथ ही पुलिस ने होटल संचालक धर्मेंद्र महतो को भी गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि उक्त होटल में अवैध शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी।

इसके आलोक में पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए लगभग 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

Share This Article