Homeझारखंडझरिया : कार चलाना सीख रहे युवक ने वृद्ध महिला को रौंदा

झरिया : कार चलाना सीख रहे युवक ने वृद्ध महिला को रौंदा

Published on

spot_img

झरिया (धनबाद) : झरिया थाना अंतर्गत ईस्ट भगतडीह तेजन सिंह तालाब मार्ग के समीप शुक्रवार की शाम को कार चलाना सीख रहे युवकों ने वृद्ध महिला को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से जैनुल निशा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चलाना सीख रहे गोलू कुमार मुसद्दी व मकसूद कार लेकर घटनास्थल से फरार हो गए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट भगतडीह मुहल्ले से दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। कार चला रहे युवक भी मुहल्ले के आसपास के रहने वाला बताया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने झरिया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतिका का पोता मुस्लिम अंसारी का कहना था कि एक लाल रंग की कार में सवार कुछ युवक कार चलाना सीख रहे थे। मेरी दादी सड़क पार कर घर आ रही थी।

झरिया : कार चलाना सीख रहे युवक ने वृद्ध महिला को रौंदा

क्षेत्र में पसरा मातम

इसी बीच कार बैक कर रहे युवक तेजी से आकर मेरे दादी को धक्का मार दिया। कार को गोलू नामक युवक चला रहा था। घटना के बाद गोलू कार से उतरकर पैदल भाग गया। जब के कार में सवार अन्य युवक कार लेकर भागने में सफल रहे। मामले की सूचना पाकर झरिया थाना पुलिस मुंहल्ला पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतिका के पति स्वर्गीय अब्दुल हफीज फिरदौसी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। जैनुल निशा को 4 पुत्र अब्बास अंसारी, अजीम अंसारी, नसीम अंसारी व मकसूद अंसारी हैं। इस घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

spot_img

Latest articles

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...

प्रेम प्रसंग में बाधा बने मां-बाप तो, सनकी आशिक ने कर दी हत्या ; दो बहनें घायल

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव...

खबरें और भी हैं...

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...