दुमका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

दुमका: जामा थाना क्षेत्र के भटिनया पंचायत के समीप दुमका से भागलपुर (Dumka to Bhagalpur) जा रही पैसेंजर ट्रेन ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार दो मजूदरों के भी घायल होने की सूचना है।

बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर गोबर खाद व भूसी लदा था। ट्रैक्टर चालक कान में ईयर फोन लगाकर बगैर रेलवे फाटक के रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।

इसी दरम्यान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने ट्रैक्टर को चपेट में ले लिया। जिस स्थल पर यह घटना हुई, वहां एक पगंडडीनुमा सड़क है, जिससे होकर ग्रामीण और वाहन अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार करते हैं।

घटना की सूचना मिलने पर जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में लगी है। दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर आवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

दुमका से भागलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, एक की मौत

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेन पर सवार सभी यात्री सुरक्षित

ट्रेन करीब एक घंटे तक मौके पर खड़ी रही। हालांकि, ट्रेन पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई है।

ट्रैक्टर चालक की पहचान नीलचंद राय के रूप में हुई है। वह मधुबन तिलाटाड़ का रहने वाला था।

हादसा इतना भीषण था कि पूरा ट्रैक्टर ही ट्रैक पर पलट गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। इसके अलावा रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

मौके से वाहन को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक मामूली क्षतिग्रस्त हो गया है।

रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक की मरम्मत की। इसके बाद भागलपुर से हावड़ा जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस को धीरे-धीरे क्रॉस कराया गया।

Share This Article