रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के बाजार टोली में जमीन विवाद (Land Dispute) को संप्रदायिक (Communalise) रूप देने की कोशिश को पुलिस और बुद्धिजीवियों ने नाकाम कर दिया।
साजिश रचने वाले दोनों बड़े जमीन कारोबारी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार टुन्नू खान द्वारा शेखर कुमार साहू उर्फ टीपू साहू को दी गयी जान से धमकी के मामले में बुधवार को बुंडू DSP अजय कुमार की अध्यक्षता में बुंडू थाना में दोनों पक्षों को बुला कर मामले की जानकारी ली गयी। इसमें हिन्दू मंच के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
दोनों से पूछताछ के क्रम में यह पाया गया कि टीपू साहू के साथ मुस्लिम व्यक्ति का जमीन से संबंधित विवाद हुआ था।
जिसका मामला पूर्व में ही थाना पहुंच चुका था। इसे लेकर टीपू साहू ने मुस्लिम युवक को फंसाने की धमकी दी थी।
धर्म विशेष के लोगों को भड़काने का किया गया था काम
जांच में पाया गया टीपू साहू के द्वारा एक धर्म विशेष के लोगों को भड़काने (Instigate) का भी काम किया गया था। मामले को लेकर बुंडू SDPO अजय कुमार ने कहा कि मामला संप्रदायिक होने से बच गया।
बुद्धिजीवी (Intellectual) लोगों के कारण कोई भी अप्रिय घटना होने से बच गया। शान्ति समिति के सदस्यों के बीच मामले को रखा गया।
इसके बाद दोनों को बॉन्ड लिखवा कर छोड़ दिया गया। SDPO ने बताया कि मामला शांति पूर्वक सुलझा लिया गया है।