बोकारो: बालीडीह से चोरी किए गए चार पहिया वाहन को पुलिस ने बिहार (Bihar) से बरामद कर लिया है।
DSP Mukesh Kumar ने बालीडीह थाना में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 30 अप्रैल को रीता देवी पत्नी शुधीर विश्वकर्मा निवासी रेलवे फाटक, बालीडीह ने आवेदन दिया था कि उनका बोलेरो वाहन अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।
अज्ञात चोरों पर दर्ज किया गया था मामला
आवेदन के आलोक में अज्ञात चोरों (Unknown thieves) के विरुद्ध बालीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने 25 मई को चार लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने चोरी का वाहन राजीव कुमार पिता जगदीश भगत उर्फ जगदीश चौरसिया निवासी वैशाली, बिहार को बेच दिया है।
इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया। उक्त टीम के द्वारा बीते दिन चोरी के वाहन को राजीव कुमार (Rajiv Kumar) के पास से बरामद कर लिया है।