हजारीबाग में दुष्कर्म के आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश में छापेमारी जारी

0
24
Advertisement

हजारीबाग: थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिग के साथ मंगलवार को हुई दुष्कर्म (Rape) की घटना को लेकर आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

मुफस्सिल पुलिस की टीम रामगढ़ तक उसकी तलाश में पहुंची थी। लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी अरविंद कुमार मेहता फरार बताया जाता है।

इस मामले के मीडिया में आने के बाद वरीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया

मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि बुधवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी। इसके बाद न्यायालय में पीड़िता का 164 बयान दर्ज कराने की कार्रवाई हुई।

इधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। विदित हो कि मंगलवार को घटना के आरोपी पुलिसकर्मी फरार हो गया था।

इस मामले के मीडिया (Media) में आने के बाद वरीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया।