पंचायत चुनाव : देवघर में प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना

0
29
Advertisement

देवघर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने शुक्रवार को कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग 14 मई को होगी।

प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी

इस अवसर पर प्रथम चरण के चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि कहा कि सभी आयोग की गाइड लाइन का पालन करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी।

इस अवसर पर डीसी ने सभी को बैलेट बॉक्स को सील करने, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी भी दी।